
आज और कल जिले में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में करेंगे भागीदारी
गुरुग्राम, 23 मई। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह शनिवार और रविवार को गुरुग्राम जिले में अलग-अलग कार्यक्रमों में भागीदारी करेंगे। कैबिनेट मंत्री शनिवार सुबह जलभराव के संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करेंगे।
शनिवार को यह रहेगा कार्यक्रम
प्रवक्ता ने बताया कि उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शनिवार सुबह सात बजे से गुरुग्राम शहर में जलभराव के संभावित क्षेत्रों और वहां पर जलभराव को रोकने के लिए की जा रही तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। गुरुग्राम शहर में जलभराव के 26 स्थान चिन्हित किए गए हैं। कैबिनेट मंत्री महरौली रोड स्थित आईडीसी सेक्टर-16 से अपना दौरा आरंभ करेंगे।
इन स्थानों का दौरा करने के उपरांत सुबह 11 बजे वे सोहना अनाज मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे। वहीं राव नरबीर सिंह शाम छह बजे फर्रूखनगर में आयोजित तिरंगा यात्रा की अगुवाई करेंगे।
रविवार को यह रहेगा कार्यक्रम
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह रविवार सुबह 10 बजे सेक्टर 27 के सामुदायिक केंद्र में बेटी फाउंडेशन की ओर से आयोजित विवाह समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इसके उपरांत वे सेक्टर 50 में आदिसत्य आयुर्वेदिक अस्पताल का शुभारंभ व दोपहर तीन बजे सेक्टर 51 स्थित आर्टेमिस अस्पताल में हमारा संविधान-हमारा अभिमान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।