
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 । गुरुग्राम जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रामानंद यादव एडवोकेट की जीत के लिए भगवान श्री कृष्ण के चरणों में प्रार्थना की गई। सेक्टर-10ए के श्री कृष्ण भवन में यादव कल्याण परिषद के पदाधिकारियों, ‘खाटू श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट’ एवं ‘श्री कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट’ के ट्रस्टीगणों, कॉलेजियम के सदस्यों और यादव समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग रामानंद यादव एडवोकेट को देने का संकल्प किया।
यादव कल्याण परिषद के संस्थापक सदस्य रामानंद यादव एडवोकेट को यादव समाज ने अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से एक संकल्प प्रस्ताव पारित किया, जिसमें जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के सभी मतदाता अधिवक्ताओं से अनुरोध किया गया कि वे रामानंद यादव एडवोकेट का समर्थन करें और उन्हें अपना अमूल्य वोट दें।
खाटू श्याम चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष करमबीर यादव, कृष्णा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष ओ.पी. यादव और यादव कल्याण परिषद के अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि रामानंद यादव एडवोकेट की ईमानदारी, निष्ठा, विशाल विधिक अनुभव, संगठनात्मक सहयोग और पूर्व सैनिक के रूप में उनकी सेवा भावना को देखते हुए उनको अध्यक्ष पद पर चुनना न केवल जिला बार एसोसिएशन के लिए बल्कि संपूर्ण समाज एवं समुदाय के हित में लाभदायक सिद्ध होगा।