
oplus_11665408
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम 1 मार्च। 5वें श्री उमराव सिंह मान स्मृति टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन आज गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड सुल्तानपुर में हुआ। रोमांचक फाइनल मुकाबले में ग्लैडिएटर्स ने वॉरियर्स को 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट श्री उमराव सिंह मान की स्मृति में आयोजित किया जाता है और हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर के शीर्ष क्लब क्रिकेट टूर्नामेंट्स में से एक माना जाता है।
टूर्नामेंट 15 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित हुआ। जिसमें कुल 33 (30 लीग मैच, 2 सेमीफाइनल, 1 फाइनल) मैच खेले गए। टूर्नामेंट में ग्लैडिएटर्स, वॉरियर्स, मैवरिक्स, हरिकेन, वी टाइगर्स, पैंथर्स ने भाग लिया।
फाइनल मैचः रोमांचक मुकाबले में ग्लैडिएटर्स की जीत
वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210/5 रन बनाए, जिसमें मोक्श मुद्गिल (88) और यशवर्धन दलाल (70) ने शानदार प्रदर्शन किया। ग्लैडिएटर्स की ओर से विवेक कुमार और विष्णु चौधरी ने 2-2 विकेट लिए।
इसके जवाब में ग्लैडिएटर्स की तरफ से चिराग कलिरामन ने नाबाद 61 रन और विवेक कुमार ने नाबाद 46 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। टीम ने 3 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल किया।
टूर्नामेंट के स्टार खिलाड़ी
मैन ऑफ द सीरीजः मोक्श मुद्गिल (553 रन, 19 विकेट)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजः यशवर्धन दलाल (511 रन)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजः विष्णु चौधरी (21 विकेट)
सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरः ऋषांत राज कोहली (399 रन, 17 विकेट)
सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षकः कृष्णांग शेरावत
टूर्नामेंट आयोजन समिति के एक सदस्य ने कहा कि इसके लिए आयोजन समिति अनिरुद्ध का हार्दिक आभार प्रकट करती है, जिनके सहयोग, मार्गदर्शन और प्रेरणा से यह टूर्नामेंट संभव हो सका। उनका क्रिकेट और युवा खिलाड़ियों के प्रति समर्पण इस टूर्नामेंट को एक नई ऊंचाई पर ले गया है।