Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 अक्टूबर। गुरुग्राम जिले में पनप रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग लगातार एक्शन में दिखाई दे रहा है। डीटीपीई अमित मधोलिया उर्फ टाइगर के नेतृत्व में तोड़फोड़ दस्ता लगातार इन अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर रहा है। आज भी पुलिस बल के साथ टाइगर के तोड़फोड़ दस्ते ने फर्रुखनगर पुलिस थानाक्षेत्र के लगभग 7 एकड़ में बनी दो अनधिकृत कॉलोनियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा, इस अभियान में 14 डीपीसी, 1 निर्माणाधीन ढांचा और संपूर्ण सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया।



