Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 अक्टूबर। गुरुग्राम में आज एयरफोर्स डे के उपलक्ष्य में मिनी सचिवालय से सैकड़ों सैनिक पर्यावरण बचाओ चले। अभियान में भाग लेने वाले सभी एयरफोर्स से सेवानिवृत्त है। उनके सौजन्य से साइकिल रैली से बस स्टैंड में सफाई अभियान किया गया और वहां से पालम विहार रेजंगला स्मारक पर शहीदों को पुष्प अर्पित किए गए। पूरा स्मारक स्थल भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। भारतीय सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ. टीसी राव ने सेना के पराक्रम पर को लेकर बताया कि कैसे भारतीय सेना ने देश-विदेश तक अपना लोहा मनवाया है।
इस दौरान एके दास, शिश राम यादव समेत जल, थल, वायु सेना के सेवानिवृत्ति अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। डाक्टर राजेंद्र प्रसाद फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश पटेल ने सेना के लिए नारे लगाए और कहा कि सेना के हर वर्ग के लोगों को सम्मानित करना चाहिए। पटेल ने कहा कि हमारे हर कार्यक्रम में सेना के लोगों को पहला स्थान होता है। इस अवसर पर पटेल ने तीन दिसंबर को गुरू द्रोणाचार्य कालेज में आयोजित होने वाले डाक्टर राजेंद्र प्रसाद जयंती समारोह में आने के लिए सबको आमंत्रित किया।



