सेक्टर 9 महाविद्यालय में हुई प्रतिभा की खोज
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 अक्टूबर। राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 9 में टेलेंट शो के दूसरे दिन छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गायन व अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में डाॅ सुनिधि प्राचार्या (रिटायर्ड) राजकीय महिला महाविद्यालय, फरीदाबाद मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रही।

महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ नीलम दहिया ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि टेलेंट शो एक कार्यक्रम नहीं बल्कि मंच है जो विभिन्न प्रतिभाओं को सामने ला रहा है। सभी विद्यार्थियों में प्रतिभा छिपी हुई है। कोई अच्छा गा सकता है तो कोई बेहतर नृत्य कर सकता है। किसी में अभिनय की अपार क्षमता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी युवा महोत्सव में शानदार प्रदर्शन करेंगे और महाविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
इस अवसर पर मुख्यातिथि डाॅ सुनिधि ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों को अभिव्यक्ति का सर्वश्रेष्ठ अवसर प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने व्यक्तित्व को संवारने के लिए निरंतर प्रयास करने चाहिए। इस मौके पर मुख्यातिथि ने ‘कोई भी रिश्ता खुशबू की मानिंद यूं ही नहीं महकता’ कविता प्रस्तुत की। उन्होंने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संयोजक डाॅ ईशा कौशिक ने कार्यक्रम की सफलता के लिए महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों एवं अन्य स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया। कार्यक्रम में डाॅ ललिता, शिवांगी, दिव्यांशी ने शानदार मंच संचालन किया। इस मौके पर डाॅ राजेश कुंडू, डाॅ मीनू शर्मा, डाॅ मुकेश शर्मा, डाॅ मीनाक्षी दलाल, डाॅ संदीप यादव, डाॅ वंदना दांगी, डाॅ सतीश यादव, डाॅ अंजना शर्मा, डाॅ अजय, डाॅ मुकेश, डाॅ संजय कात्याल, डाॅ बहादुर, डाॅ रेशमा, डाॅ सत्यम, डाॅ हरीश, डाॅ राजेश सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।



