Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 अक्टूबर। गुरुग्राम स्थित डीपीजी डिग्री कॉलेज में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स समारोह “स्पेक्ट्रम दृ न्यू कलर्स ऑफ डीपीजी” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों को कॉलेज की संस्कृति से परिचित कराना, उनमें आत्मविश्वास का विकास करना तथा उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ।

कॉलेज के चेयरमैन राजेंद्र गहलोत ने नवप्रवेशी छात्रों का संस्थान की ओर से हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने कहा कि “स्पेक्ट्रम” केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि यह नए रंगों, नई संभावनाओं और नए आरंभ का प्रतीक है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए उनके सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वाइस चेयरमैन दीपक गहलोत ने अपने संबोधन में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन और स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने नई शिक्षा नीति (एनईपी) और कॉलेज के ऑटोनॉमस स्टेटस की जानकारी देते हुए बताया कि डीपीजी कॉलेज निरंतर प्रगति की दिशा में अग्रसर है। गहलोत ने यह भी उल्लेख किया कि यह कॉलेज का 11वां फ्रेशर्स समारोह है, जो संस्था की निरंतर सफलता और परंपरा का प्रतीक है।
कॉलेज के प्राचार्य एस.एस. बोकेन ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन के लक्ष्यों को पहचानें, कड़ी मेहनत करें और उन्हें पूरा करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत रहें। इसी के साथ कॉलेज के रजिस्ट्रार अशोक गोगिया ने भी छात्रों को मेहनत, ईमानदारी और नैतिकता के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही डीन अकडेमिक्स डॉ धरमबीर भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को खास बनाते हुए विद्यार्थियों ने मंच के माध्यम से मनमोहक प्रदर्शन किए। कार्यक्रम में रैंप वॉक, डांस, सिंगिंग और स्टैंडअप कॉमेडी जैसे कई आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनसे पूरे सभागार में उत्साह और आनंद का माहौल बना रहा।
समारोह में आयोजित प्रतियोगिताओं में सिद्धांशु (बी.कॉम) को मिस्टर टैलेंट, ऋतिका (बी.एससी. फिजिकल साइंस)
को मिस टैलेंट के खिताब से नवाजा गया। प्रीतम (बी.कॉम) को मिस्टर पर्सनैलिटी, सम्प्रिया (बी.कॉम) को मिस पर्सनैलिटी और शिखर (एम.एससी.) ने मिस्टर फ्रेशर, वर्षा (एम.एससी. बायोटेक) ने मिस फ्रेशर खिताब अपने नाम किए। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. प्रिया शुक्ला (निदेशक, लॉ कॉलेज), डॉ. प्रियंका कुमारी (डिप्टी डीन एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष), डॉ. रीना (भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष), डॉ. अनीता (जीवन विज्ञान विभागाध्यक्ष), डॉ. शालिनी (आईक्यूएसी प्रमुख) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए प्रतिभाओं का मूल्यांकन किया।
कार्यक्रम का भव्य आयोजन कल्चरल कमेटी की कन्वेनर नवप्रीत कौर के मार्गदर्शन में किया गया। कमेटी मेम्बर्स, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन छात्रों द्वारा किया गया, जिन्होंने अपनी रचनात्मकता और जोश से कार्यक्रम को और भी जीवंत बना दिया। फ्रेशर्स समारोह “स्पेक्ट्रम – न्यू कलर्स ऑफ डीपीजी” ने कॉलेज परिसर में नई ऊर्जा और उमंग का वातावरण बनाया तथा नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए यह दिन यादगार बन गया।



