Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 अक्टूबर। डीटीपीई अमित मधोलिया उर्फ टाइगर के बुलडोजरों ने बृहस्पतिवार को बिलासपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत् गांव बोहराकलां में अनधिकृत निर्माणों को ध्वस्त किया। इस दौरान खतरनाक ढंग से एक इमारत को गिराता हुआ बुलडोजर उसके मलबे की जद में आते हुए बाल-बाल बचा। इस दौरान बुलडोजरों ने लगभग 25 हजार वर्ग फुट वाले दो बड़े वेयरहाउसों को ध्वस्त किया और और दौ मीटर की रनिंग चारदीवारी को भी गिराया।



