स्वच्छता से स्वस्थता की ओर एक और कदम
ट्रॉमा सेंटर का आवासीय परिसर और पार्क दिखे चमकते हुए
Bilkul Sateek News
रेवाड़ी, 18 अक्टूबर। “स्वच्छ भारत मिशन” और “स्वस्थ भारत” के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से आज धनतेरस पर जिला नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में तेरहवां विशेष सघन सफाई अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया।
यह अभियान मुख्यमंत्री नायब सैनी के “स्वच्छ एवं स्वस्थ हरियाणा” के विजन, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के मार्गदर्शन और विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के “आई लव रेवाड़ी” अभियान की भावना को मूर्त रूप देने की दिशा में एक और सशक्त पहल है।
अभियान का संचालन
अभियान सुबह 7.30 से 9.30 बजे तक चलाया गया। अभियान की अध्यक्षता प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र यादव द्वारा की गई। उनके कुशल नेतृत्व में यह अभियान पूर्ण उत्साह और अनुशासन के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ. सुभाष यादव (आर.एम.ओ.), डॉ. इंद्रजीत यादव (उप चिकित्सा अधीक्षक), सीनियर नर्सिंग ऑफिसर अनीता सैनी, राजबाला यादव, नर्सिंग ऑफिसर संजना, सुपरवाइजर मदन, अजय, महेश, तरुण, सिक्योरिटी गार्ड रतन व सुरेंद्र, माली पवन कुमार, मान सिंह, अरुण कुमार, सेनिटेशन स्टाफ नरेश, नवीन, अजय, प्रकाश, लक्ष्मण, राजेश, देशराज, मंगल, शांति, अजय, वार्ड अटेंडेंट दुर्गा, संजीव, दिनेश खींची, मोनू इलेक्ट्रिशियन हेल्पर विनय, रवींद्र और गैस मैनिफोल्ड स्टाफ रोहताश शामिल रहे।

अभियान की विशेषता
सघन सफाई अभियान के अंतर्गत् अस्पताल के विभिन्न विभागों एवं परिसरों की गहन सफाई की गई। मुख्य रूप से ट्रॉमा सेंटर के आवासीय परिसर और पार्क एरिया पर विशेष ध्यान दिया गया। कर्मचारियों ने मिलकर कचरा एकत्र किया, सूखे पत्ते हटाए, झाड़ियों की छंटाई की और परिसर को पूर्ण रूप से साफ-सुथरा बनाया।
अभियान का मुख्य उद्देश्य अस्पताल को एक स्वच्छ, सुरक्षित और रोगी-अनुकूल वातावरण प्रदान करना था, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को स्वास्थ्य सेवाओं का अनुभव एक स्वच्छ एवं सकारात्मक माहौल में हो सके।
नियमितता की दिशा में कदम
सभी प्रतिभागियों की सहमति से यह निर्णय लिया गया कि सफाई अभियान को सतत प्रक्रिया के रूप में जारी रखा जाएगा। शरद ऋतु के मौसम को देखते हुए यह तय किया गया कि आगामी समय में प्रत्येक शनिवार सुबह 7.30 से 9.30 बजे तक सफाई अभियान आयोजित किया जाएगा।
इस निरंतर प्रयास से न केवल अस्पताल की स्वच्छता में उल्लेखनीय सुधार होगा, बल्कि यह जन-भागीदारी आधारित सतत आंदोलन का स्वरूप भी ग्रहण करेगा।
प्रमुख प्रतिभागी
इस अभियान में कई अधिकारी, कर्मचारी एवं स्थानीय नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल हुए। मुख्य प्रतिभागियों में डॉ. सुरेंद्र यादव, डॉ. अजीत यादव, डॉ. सुभाष यादव, डॉ. इंद्रजीत यादव, अनीता सैनी, राजबाला यादव, संजना, भूपेंद्र, मदन, अजय, रतन, सुरेंद्र, पवन कुमार, मान सिंह, अरुण कुमार, नरेश, नवीन, अजय, प्रकाश, लक्ष्मण, राजेश, देशराज, मंगल, शांति, दुर्गा, संजीव, दिनेश खींची, दीपक, विनय, यशदेव, रोहताश और कई स्थानीय नागरिक शामिल थे।
सभी ने सामूहिक समर्पण, अनुशासन और टीम भावना के साथ मिलकर इस सफाई अभियान को सफलता की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
अभियान की पृष्ठभूमि
“स्वच्छता ही सेवा” अभियान की यह श्रृंखला जिला नागरिक अस्पताल रेवाड़ी में 25 जुलाई से प्रारंभ की गई थी। यह पहल उपायुक्त के दिशानिर्देश एवं प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र यादव की व्यक्तिगत रुचि और प्रेरणा से प्रारंभ हुई।
डॉ. यादव का दृष्टिकोण है कि “अस्पताल केवल उपचार का केंद्र नहीं, बल्कि एक स्वच्छ, हरित और मानव-केंद्रित स्वास्थ्य संस्थान का आदर्श उदाहरण होना चाहिए।”
प्रमुख उद्देश्य
1. अस्पताल परिसर में स्वच्छ, सुरक्षित एवं सम्मानजनक वातावरण बनाए रखना।
2. मरीजों एवं परिजनों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के साथ सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराना।
3. “स्वच्छ भारत मिशन” एवं “स्वच्छ हरियाणा” अभियान में सक्रिय सहयोग एवं जनजागरूकता बढ़ाना।
4. कर्मचारियों में स्वच्छता को जीवन शैली के रूप में अपनाने की प्रेरणा देना।
विशेष योगदान
अभियान के दौरान प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र यादव ने स्वयं कर्मचारियों के साथ मिलकर लगभग तीन घंटे तक सफाई कार्य में भाग लिया।
उन्होंने झाड़ू उठाकर सफाई में सहभागिता की और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर उन्होंने अपील की, “हम सभी अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लें।
पॉलीथीन का उपयोग त्यागें, जूट या कपड़े के थैले अपनाएं और प्रदूषण मुक्त भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।”



