“मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी” के तहत गुरुग्राम बनेगा स्वच्छ और अनुशासित शहर
दुकानों के बाहर डस्टबिन रखें तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें
नागरिक बाजार जाते समय अपने साथ कपड़े का थैला लेकर जाएं
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 अक्टूबर। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शहर को स्वच्छ, प्रदूषण मुक्त और अनुशासित बनाए रखने के लिए की जा रही कार्रवाई में अब और अधिक तेजी लाई जाएगी। निगम ने साफ संकेत दिए हैं कि कचरा फैलाने वालों, कचरे में आग लगाने वालों, सार्वजनिक स्थानों पर कचरा या मलबा डालने वालों, बिना ढके निर्माण सामग्री रखने या ढोने वालों, लकड़ी और कोयला जलाने वालों तथा प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। निगम की टीमें क्षेत्र में निरंतर गश्त और निगरानी कर रही हैं। उल्लंघन पाए जाने पर चालान काटे जा रहे हैं तथा आवश्यकतानुसार संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
स्वच्छता पर सख्त निगरानी – बाजारों और सड़कों पर विशेष ध्यान
सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को प्रभावित करने वालों पर अब और सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने बताया कि 90 सहायक सफाई निरीक्षकों की टीमें विभिन्न बाजार क्षेत्रों और स्ट्रीट वेंडर्स पर निगरानी रख रही हैं। अगर कोई व्यक्ति सड़क पर कचरा डालता है या कचरे में आग लगाता है, तो तुरंत ही कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने सभी दुकानदारों और वेंडर्स को निर्देश दिए कि वे अपने यहां डस्टबिन अवश्य रखें और कचरा उसी में डालें। जब निगम की कचरा गाड़ी आए, तो उसी में कचरा डालें। बाजार क्षेत्रों में कचरा गाड़ी के समय निर्धारण के लिए दुकानदारों से विचार-विमर्श किया जाएगा, ताकि सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके। अगर किसी दुकान के सामने कूड़ा फेंका हुआ मिलता है, तो संबंधित दुकान का चालान किया जाएगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह प्रतिबंधित है, इसका उल्लंघन करने वालों का चालान होगा।
सड़कें रहें अतिक्रमण मुक्त, सफाई व्यवस्था रहे दुरुस्त
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक तक की सड़क को अतिक्रमण मुक्त और वेंडिंग फ्री बनाया जाए। उन्होंने इस मार्ग की नियमित सफाई, मलबा हटाने और कचरा न जमा होने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। निगम द्वारा शहर की प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
अवैध मलबा डंपिंग पर 24 घंटे की निगरानी
सड़क किनारों, खाली प्लॉटों, फरीदाबाद रोड और एसपीआर (सदर्न पेरिफेरल रोड) पर अवैध मलबा डंपिंग को रोकने के लिए सैनिटेशन सिक्योरिटी फोर्स को 24 घंटे निगरानी रखने के आदेश दिए गए हैं। यह फोर्स उल्लंघन करने वाले वाहनों को जब्त करने, चालान करने और आवश्यक होने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की कार्रवाई करेगी।
नागरिकों से सहयोग की अपील
निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने और ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सभी लोग “मेरा शहर, मेरी जिम्मेदारी” की भावना से आगे आएं और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें। नागरिक जब भी बाजार जाएं अपने साथ कपड़े का थैला लेकर जाएं और उसी में ही सामान रखें।



