Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 अक्टूबर। रेजांगला शहीद सम्मान यात्रा का भव्य आयोजन सुबह 11.30 बजे खेड़ाकदौला टोल प्लाजा से प्रारंभ होकर रजोकरी बॉर्डर (दिल्ली सीमा) पर 3 बजे संपन्न हुआ। यह यात्रा उन 120 वीर अहिर शहीदों के सम्मान में आयोजित की गई, जिन्होंने 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांगला के मोर्चे पर मातृभूमि की रक्षा करते हुए अद्वितीय बलिदान दिया था।
इस यात्रा का उद्देश्य फिल्म “120 बहादुर” के निर्देशक रजनीश घई और निर्माता फरहान अख्तर को यह स्पष्ट संदेश देना था कि फिल्म का नाम बदलकर “120 वीर अहीर” रखा जाए ताकि शहीदों की असली पहचान और गौरव को उचित सम्मान मिल सके।
यात्रा में भारी जनसैलाब उमड़ा- बड़ी संख्या में युवाओं, माताओं-बहनों, गणमान्य नागरिकों, पूर्व सैनिकों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सैकड़ों ट्रैक्टरों, मोटरसाइकिलों, कारों और बसों का काफिला राष्ट्रीय ध्वज के साथ आगे बढ़ा। वातावरण “जय रेजांगला वीर अहीर” और “भारत माता की जय” के नारों से गूंज उठा।
समापन स्थल पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 9 नवंबर को एक महापंचायत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों यदुवंशी समस्त देश से भाग लेंगे। जिसमें इस मांग को और सशक्त रूप से उठाया जाएगा। निर्णय लिया गया कि यदि फिल्म का नाम शीघ्र बदला नहीं गया तो हरियाणा के सिनेमाघरों में इस फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही हरियाणा के मुख्यमंत्री, सांसद राव इंदरजीत सिंह, विधायक राव नरबीर सिंह तथा विधायक मुकेश शर्मा को ज्ञापन सौंपेगा, जिसमें यह मांग की जाएगी कि राज्य सरकार इस विषय पर ठोस कदम उठाए तथा फिल्म को हरियाणा के सिनेमाघरों में न चलने दें।
डॉ. टी. सी. राव, संयोजक शहीद फाउंडेशन ने बताया कि 28 अक्टूबर को इस विषय पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की जाएगी, ताकि शहीदों के सम्मान की रक्षा कानूनी रूप से सुनिश्चित की जा सके।
इस सम्मान यात्रा में मुख्य रूप से अरुण यादव, श्योचंद सरपंच, पुष्पा शास्त्री और सूबे सिंह बोहरा, सतीश यादव, पार्शद विजय पाटोदा, सूबेदार दलीप सिंह, कर्नल जे.एस., राव मान सिंह भाटोतिया, कर्नल महाबीर यादव, कर्नल जगदीश यादव सहित समस्त अहीरवाल से अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
रेजांगला शहीद सम्मान यात्रा ने यह साबित कर दिया कि देश के वीरों के गौरव से कोई समझौता नहीं होगा – “120 वीर अहीर” सिर्फ़ एक नाम नहीं, यह 120 अमर बलिदानों की पहचान है।



