Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 28 अक्टूबर। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन के निर्देशन में कार्य करते हुए सहायक पुलिस आय़ुक्त यातायात पूर्व संजय कुमार की देखरेख में यातायात निरीक्षिका इंदू बाला की मदद से इफ्को मेट्रो स्टेशन पर एक नई पहल शुरु की गई।
जिसमें इफ्को मेट्रो स्टेशन पर यातायात व्यवस्था को और अधिक व्यवस्थित व सुदृढ बनाने के लिए जो नई पहल शुरु की गई है इससे न केवल वाहन चालकों को इसका फायदा मिलेगा, बल्कि जिन आटो चालाकों द्वारा मनमाने तरीके से अपने आटों को बेतरतीब किसी भी स्थान पर खड़ा किया जाता था, उनपर लगाम लगेगी और जाम से भी मुक्ति मिलेगी।
इस नई पहल के तहत इफ्को मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक समय में तरतीब वार करीब 10-15 आटो को ही खड़ा होने दिया जाएगा। क्रमानुसार खड़े किए गए इन सभी आटों के विवरण का इंदराज एक रजिस्टर में किया जाएगा। जिसमें आटो का रजिस्ट्रेशन नंबर, चालक का नाम व मोबाइल नंबर और समय भी अंकित होगा। यह पहल ट्रायल के तौर पर शुरु की जा रही है, यदि यह सफल रही तो इसे भविष्य में अन्य मेट्रो स्टेशन पर भी लागू किया जाएगा।



