निगम क्षेत्र के प्रत्येक घरों पर लगेगा आरएफआईडी टैग
कूड़ा उठाने वाले एजेंसी की होगी पूरी ट्रेकिंग
Bilkul Sateek News
मानेसर, 28 अक्टूबर। मानेसर निगम क्षेत्र में घरों से कूड़ा उठाने की पूरी ट्रेकिंग होगी। कूड़ा उठाने वाली एजेंसी ने किन घरों से कूडा उठाया, इसकी पड़ताल निगम अधिकारी एक क्लिक से पता कर सकेंगे। अगले माह से घरों से कूड़ा उठाने वाली एजेंसी ने मानेसर निगम क्षेत्र की प्रॉपर्टियों पर रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (आरएफआईडी टैग) लगाने का काम शुरू कर दिया है।
उप-निगम आयुक्त अपूर्व चौधरी ने बताया कि पूजा कॉंसूलेशन सर्विस को घरों से कूड़ा उठाने का काम सौंपा गया है। एजेंसी के कर्मचारी सोसाइटियों, प्लॉट, फ्लैट, ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी व सभी प्रकार की प्रॉपर्टी पर टैग लगाएगी। इस टैग के लगाने के का खर्च एजेंसी स्वयं वहन करेगी। इस काम के लिए किसी प्रॉपर्टी धारक से कोई फीस नहीं ली जाएगी। निगम क्षेत्र में प्रॉपर्टी धारकों से अपील करते हुए कहा कि प्रॉपर्टी धारक इस बात का ध्यान रखें कि मानेसर नगर निगम के द्वारा आरएफआईडी टैग लगाने वाली एजेंसी के प्रतिनिधियों को पहचान पत्र दिए गए हैं। केवल उन्हीं व्यक्तियों से टैग लगावाएं जिनके पास एमसीएम की ओर से प्रमाणित पहचान पत्र है। उन्होंने बताया कि अगले माह से एजेंसी घरों से कूड़ा उठाने का काम शुरू करेगी।
कूड़ा उठाने वाली एजेंसी पर नजर रखने और काम में पारदर्शिता रखने के लिए एजेंसी को अपने खर्च पर निगम क्षेत्र की प्रत्येक प्रॉपर्टियों पर आरएफआईडी टैग लगाने होंगे। एजेंसी ने अपने स्तर पर टैग लगाने शुरू कर दिए हैं।



