
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 मार्च। गुरुग्राम में एक मॉल में लिफ्ट के अचानक बंद हो जाने से उसमें 7 बच्चे फंस गए। लिफ्ट में फंसने के बाद बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर परिजनों ने मॉल के कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियांे से मदद मांगी। जिसके बाद मॉल के कर्मचारी काफी देर तक लिफ्ट खोलने की कोशिश करते रहे, परंतु वे उसे खोल नहीं पाए। बाद में लिफ्टमैन ने मास्टर चाबी का प्रयोग कर किसी तरह लिफ्ट को खोला। लिफ्ट का दरवाजा खुलते ही 15 मिनट से अंदर फंसे बच्चों में जैसे जान में जान आई और वे लिफ्ट से खिलखिलाते हुए बाहर निकले। बच्चे शनिवार को परिजनों के साथ विपुल स्क्वायर मॉल आए थे।
गुरुग्राम के सेक्टर-4 के निवासी योगिंद्र सिंगला ने बताया कि शनिवार शाम लगभग सवा 7 बजे वे बच्चों के साथ विपुल स्क्वायर मॉल आए थे। सभी लोग डिनर करने के लिए मॉल के सेकेंड फ्लोर पर बने नैवेधम् रेस्टोरेंट में जा रहे थे। बच्चे लिफ्ट में चले गए, जबकि वह और उनकी पत्नी सीढ़ियों से ऊपर पहुंचे। इसी बीच बच्चों के चिल्लाने की आवाज आई तो वे दौड़कर लिफ्ट के पास आए। लिफ्ट अचानक बंद हो गई थी और बच्चे उसके अंदर फंसे हुए चिल्ला रहे थे।
जिसके बाद मॉल की सिक्योरिटी और लिफ्टमैन को बुलाया। कर्मचारियों ने लिफ्ट को खोलने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं खुली। योगिंद्र सिंगला ने आखिर में परेशान होकर पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले लिफ्टमैन ने मास्टर चाबी से लिफ्ट खोलकर अंदर फंसे बच्चों को बाहर निकाला। योगिंद्र सिंगला का आरोप है कि बच्चे 15 मिनट तक लिफ्ट के अंदर ही फंसे रहे।
सिंगला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर वीडियो के साथ इसकी शिकायत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और गुरुग्राम उपायुक्त से भी की है। सोशल मीडिया पर शिकायत करते हुए योगिंद्र ने कहा कि यह लिफ्ट ठीक से काम नहीं कर रही है। संबंधित कंपनी इसकी जांच करे। लिफ्ट में बच्चों के साथ कुछ भी हो सकता था। सवाल यह भी है कि लिफ्ट थमने के बाद बच्चों ने अलार्म भी बजाया, लेकिन अलार्म क्यों नहीं बजा?
इस बीच, सेक्टर- 29 थाने के प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम में विपुल स्क्वायर मॉल की लिफ्ट में कुछ लोगों के फंसने की शिकायत मिली थी। जिस पर पीसीआर की टीम मौके पर पहुंची थी। वहां पीड़ितों के बयान लिए गए और संबंधित मैनेजर से भी बात की गई है। अभी तक लिखित में शिकायत नहीं मिली है, लेकिन हम विपुल स्क्वायर मॉल के प्रबंधन को पत्र लिखकर व्यवस्था ठीक करने को कहेंगे, ताकि लोगों को परेशानी न आए।