
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने समाज के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए कल जज्जा और बच्चा को 17 मिनट के अंदर अस्पताल पहुंचा दिया। जिससे जज्जा और बच्चा को सही समय पर इलाज मिल गया। जज्जा और बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं। परिजनों ने पुलिस की सराहना करते हुए शुक्रिया अदा किया है। महिला ने चलती कार में ही बच्चे को जन्म दे दिया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को ईआरवी-269 की पुलिस टीम अपनी ड्यूटी पर दौलताबाद चौक पर तैनात थी। समय करीब 9.30 बजे एक कार उनके पास आकर रुकी और उसमें सवार एक व्यक्ति ने सिविल अस्पताल का पता पूछा। कार में 1 गर्भवती महिला और उसके साथ दो व्यक्ति थे। पुलिस टीम ने कार में सवार गर्भवती महिला को देखा, जिसकी स्थिति अत्यन्त असामान्य थी।
ईआरवी-269 पर तैनात ईएचसी सुरेंद्र और चालक सिपाही जयभगवान ने तुरंत कार में सवार गर्भवती की हालात व परिस्थिति को मद्देनजर रखते हुए अपनी समझबूझ व विवेक के साथ गाड़ी को अतिशीघ्र अस्पताल पहुंचाने का निर्णय लिया और जिस कार में गर्भवती सवार थी उसके आगे ईआरवी गाड़ी का सायरन बजाते हुए और रास्ते में आने वाले वाहनों को साइड करते हुए मात्र 17 मिनट में गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया, परंतु गर्भवती रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे चुकी थी और दोनों (महिला व बच्चे) की हालात असामान्य थी।
अस्पताल पहुंचते ही पुलिस टीम ने तुंरत हॉस्पिटल के स्टॉफ से संपर्क करके गर्भवती महिला व नवजात शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर द्वारा महिला व नवजात शिशु का इलाज किया गया। इलाज होने के बाद पुलिस टीम ने डॉक्टर से मां व बच्चे की स्थिति के बारे में पूछा तो डॉक्टर ने दोनों को स्वस्थ व सामान्य बताया।
पुलिस टीम ने महिला सोनू (उम्र 24 वर्ष) के साथ अस्पताल में मौजूद उसके पति व नवजात शिशु के पिता हसन और महिला के भाई सद्दाम को सोनू व शिशु को देखभाल करने और जरूरत पड़ने पर 112 नंबर पर कॉल करके पुलिस सहायता प्राप्त करने की हिदायत दी। नवजात शिशु के पिता, मामा और मां हयातपुर में मजदूरी का काम करते हैं, जिन्होंने गुरुग्राम पुलिस द्वारा किए गए उपरोक्त कार्य की सराहना करते हुए गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया।