
Bilkul Sateek News
फिरोजपुर झिरका: श्री श्याम परिवार महासंघ (बृज, राठ, मेवात) की ओर से तिजारा पीठाधीश्वर और महासंघ के संस्थापक ललित मोहनाचार्य के सानिध्य में रींगस से खाटूृ धाम तक नौवीं पदयात्रा निकाली गई। पदयात्रा में हरियाणा, राजस्थान और ब्रज के हजारों श्री श्याम प्रेमियों ने भाग लिया। पदयात्रा के दौरान रींगस से खाटू धाम तक का मार्ग शीश के दानी, खाटू नरेश, हारे के सहारे के जयकारों से गूंज उठा। रींगस में श्री श्याम निशान मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करने और खाटू नरेश की आरती करने के बाद पदयात्रा का शुभांरभ किया गया था।
फिरोजपुर झिरका, पुनहाना नगीना, जुरेहरा, पहाड़ी, रामगढ़, बड़ौदा, भरतपुर, मुंडावर,सोडावास सहित काफी कस्बों के श्री श्याम सखा मंड़लों के श्याम भक्त डीजे व ढोल नगाड़ों के साथ बाबा श्याम की जय जयकार करते हुए खाटू धाम की ओर यात्रा के लिए आगे बढ़े। पदयात्रा के दौरान श्री श्याम प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिला।
पदयात्रा में बुर्जुग, युवां, महिलाएं और बच्चे खाटू नरेश का निशान हाथों में उठाए नाचते हुए रींगस से खाटू धाम पहुंचे। यात्रा में राजस्थान के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम, श्री श्याम परिवार महासंघ के अध्यक्ष मनोज तायल, चोमू के विधायक रामलाल शर्मा, गिर्राज के विधायक मेघ श्याम, रामगढ़ के विधायक सुखवंत सिंह, किशनगढ़ के विधायक दीपचंद खेरिया, रामगढ़ विधानसभा से जय आहूजा, ईश भारद्वाज, भरतपुर के पूर्व मेयर औरं श्री श्याम परिवार महासंघ के सरंक्षक शिव सिंह भोंट के साथ ही श्याम परिवार के मंडल से पधारे श्री श्याम प्रेमी विशेष रूप से शामिल हुए।
पदयात्रा में श्या श्याम परिवार महासंघ (बृज, राठ, मेवात) के अध्यक्ष मनोज तायल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रहलाद महेश्वरी, विकास खंडेलवाल, चौतन्य मोहन ओझा , निरंजन खंडेलवाल, रमेश जिंदल, सुभाष खंडेलवाल, अजय अग्रवाल, प्रेम गोला, अनूप मंगल, किशनकांत शर्मा, निहाल सिंह,वह संपूर्ण ब्रज राठ मेवात के सभी श्री श्याम सखा मंड़लों के श्री श्याम प्रेमी शामिल हुए।