Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 नवंबर। गुरुग्राम पुलिस ने दो अवैध पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 7 कारतूस व 1 कार समेत 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।इनमें से आरोपी सुनील उर्फ तोता के खिलाफ पहले भी 20 अपराधिक मामले दर्ज हैं।
तोता अपने अन्य साथियों को अवैध हथियार उपलब्ध कराकर लूटपाट व अन्य अपराधिक वारदात को अंजाम देता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराध शाखा सेक्टर-17 में कल सूत्रों से मिली सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए नजदीक पावर हाउस सेक्टर-37 से अवैध हथियार सहित एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता हासिल की। जिसकी पहचान सुनील उर्फ तोता (उम्र-44 वर्ष) निवासी धनवापुर जिला गुरुग्राम (हरियाणा), संदीप (उम्र-29 वर्ष) निवासी लाखुवास जिला गुरुग्राम (हरियाणा) और रोहित उर्फ कलिया निवासी लाखूवास जिला गुरुग्राम (हरियाणा) के रूप में हुई। पुलिस ने इनके पास से 2 अवैध पिस्टल, 1 देशी कट्टा, 7 कारतूस व 1 कार बरामद करने पर इनके खिलाफ पुलिस थाना सेक्टर-10A में शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी सुनील उर्फ तोता एक आदतन अपराधी है जो संगठित होकर अवैध हथियार के बल पर मारपीट, लूटपाट इत्यादि अपराधिक वारदातों को अंजाम देता है। इनके पास से बरामद हुए हथियार सुनील उर्फ तोता ने गुरुग्राम से ही अपने एक अन्य साथी से 1 लाख रुपये में खरीदे थे तथा तोता ने ही यह अवैध हथियार संदीप व रोहित को उपलब्ध कराए थे। आरोपियों ने यह भी बताया कि वे इन अवैध हथियारों के बल पर लूटपाट करने की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपियों ने जिला गुरुग्राम में मारपीट करके फिरौती मांगने की एक वारदात को अंजाम देने का भी खुलासा किया है।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पता चला कि सुनील उर्फ तोता पर हत्या करने, मारपीट करने, जान से मारने का प्रयास, चोरी करने व शस्त्र अधिनयम के तहत कुल 20 अभियोग जिला गुरुग्राम में पहले भी अंकित है। आरोपी संदीप पर हत्या करने के तहत 1 अभियोग, धोखाधडी करने के तहत 1 अभियोग व शस्त्र अधिनियम के तहत 2 अभियोग जिला गुरुग्राम में पहले भी अंकित है तथा रोहित पर मारपीट करने के तहत 1 अभियोग जिला महेंद्रगढ़ में हत्या करने के प्रयास के तहत 1 अभियोग, जान से मारने की धमकी देने के तहत 1 अभियोग, हत्या करने के तहत 1 अभियोग, मारपीट करने, धोखाधड़ी करने व शस्त्र अधिनियम के तहत 5 अभियोग जिला रेवाड़ी में पहले भी अंकित है।



