Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (योगेश सैनी), 3 नवंबर। साइबर सिटी में लगातार बढ़ रहे ट्रैफिक के दबाव को कम करने के लिए और राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने व क्रॉस करने के लिए गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा एनएचआई के सहयोग से अंडर पास बनाए गए थे। जिससे दोपहिया वाहन और पैदल यात्री इन पथपार का उपयोग कर अपने गंतव्य तक आसानी से पहुंच सके। लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते सफेद हाथी साबित हो रहे हैं । 230 करोड़ की लागत से बना राजीव चौक अंडरपास अतिक्रमण की भेंट चढ़ता जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश यादव ने सवाल उठते हुए कहा कि राजीव चौक पर अंडरपास तो जरूर बनाया गया, लेकिन इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है। इस अंडरपास में लाइट की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके चलते दिन में ही अंधेरा रहता है तो रात होने पर क्या हालत होंगे यह समझा जा सकता है।
साल 2016 में लगे महाजाम के बाद गुरुग्राम के राजीव चौक, इफको चौक व हीरो होंडा चौक पर अंडरपास बनाए गए थे। इन अंडरपास का निर्माण करवाने के बाद प्रशासन ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते यह अंडरपास अपराधियों की शरणस्थली बन गए। इतना ही नहीं राजीव चौक पर बने अंडरपास में तो आसपास की झुग्गियों में रहने वाले लोगों ने कब्जा तक जमा लिया था। आननफानन में प्रशासन की नींद टूटी तो एक अक्टूबर को इन अंडरपास को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया और दोपहिया वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया। लेकिन इन अंडरपास में लाइट की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिसके चलते यह अंडरपास अंधेरी गुफा बन कर रह गए हैं। कांग्रेस नेता राजेश यादव ने कहा कि बिना योजना के बनाए गए अंडरपास सफेद हाथी साबित हो रहे हैं। इतना ही नहीं राजीव चौक के अंडरपास ने तो बेवजह सड़क को संकरा कर दिया है, जिसके चलते लोगों को जाम के झाम से जूझने को मजबूर होना पड़ रहा है।
कांग्रेस नेता राजेश यादव ने कहा कि एकतरफ तो जीएमडीए अतिक्रमण मुक्त अभियान चला रहा है। वहीं दूसरी तरफ इस तरह के अतिक्रमण उसे नजर नहीं आ रहे। अब गुरुग्राम के निवासी भी समझ चुके हैं कि सरकार की करनी कुछ और है व कथनी कुछ और। ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब गुरुग्राम के मतदाता इस सरकार को आइना दिखाने का काम करेंगे।



