Image source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 जनवरी। मण्डल रोजगार कार्यालय गुरुग्राम द्वारा 20 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे लघु सचिवालय स्थित पांचवी मंजिल पर कमरा नम्बर 513-514 में रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में सीड्स फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, भारतपे लिमिटेड तथा एसबीआई फाउंडेशन जैसी प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग ले रही हैं। इसके माध्यम से 10वीं, 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
मेले में लाभ लेने के इच्छुक प्रार्थी रोजगार कार्यालय का पहचान पत्र, योग्यता के दस्तावेज तथा बायोडाटा साथ लेकर आएं। जिन प्रार्थियो का पंजीकरण रोजगार कार्यालय में नहीं है वह भी रोजगार विभाग के पोर्टल HREX.GOV.IN पर पंजीकरण करने उपरांत भाग ले सकते है। पंजीकरण कार्य रोज़गार कार्यालय में भी किया जा रहा है।



