Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 जनवरी। गुरुग्राम में अब यातायात व्यवस्था होगी और अधिक चाक-चौबंद होगी। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस को 100 और नए जवान मिले हैं। इन जवानों की नियुक्ति से शहर के प्रमुख चौराहों, व्यस्त सड़कों आदि जगहों पर यातायात नियंत्रण और अधिक प्रभावी होगा।
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने कल यातायात पुलिस में शामिल किए गए सभी जवानों को संबोधित किया। जिसमें उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में यातायात की सबसे अहम जिम्मेदारी रहती है। आप सभी को अपनी ड्यूटी का निर्वहन सच्ची निष्ठा, ईमानदारी और कर्मठता के साथ करना है। जिससे गुरुग्राम पुलिस और यातायात पुलिस की अलग व अच्छी पहचान बने।
गुरुग्राम में भारी संख्या में लोग अन्य जगहों से विभिन्न प्राइवेट कंपनियों/कारपोरेट आफिसों में अपने निजी वाहनों से कार्य करने के लिए गुरुग्राम में आते हैं। जिस कारण गुरुग्राम क्षैत्र में पीक आवर के दौरान यातायात का दबाव बना रहता है। नए जवानों की तैनाती से आमजन को ट्रैफिक जाम, सड़क दुर्घटनाओं आदि सभी समस्याओं को दूर करने तथा उनको सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा उपलब्ध कराने में भी मदद मिलेगी।
यातायात पुलिस गुरुग्राम आमजन से अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, गुरुग्राम पुलिस का सहयोग करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।



