
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 मई। गुरुग्राम पुलिस ने इंस्टाग्राम पर एक महिला का फर्जी एकाउंट बनाकर उसके रिश्तेदारों और जानकारों को अश्लील मैसेज भेजने के मामले में उत्तर प्रदेश निवासी एक युवा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने 5 मई को पुलिस थाना साइबर अपराध मानेसर में एक लिखित शिकायत इंस्टाग्राम पर इसकी फर्जी आईडी/अकाउंट बनाकर उसके पहचान वाले लोगों व रिश्तेदारों को अश्लील मैसेज करने के संबंध में दी गई थी। इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था।
थाना साइबर अपराध मानेसर प्रभारी मनोज कुमार की टीम ने इस मामले में कल 1 आरोपी को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान राहुल शर्मा (उम्र-30 वर्ष) निवासी गांव कुलपहाड़ जिला महोबा (उत्तर-प्रदेश), शिक्षा आईटीआई के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में राहुल ने बताया को उसने इंस्टाग्राम से शिकायतकर्ता पीड़िता की सभी जानकारी लेकर उसके नाम से हूबहू इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट बनाया और उस फर्जी अकाउंट/आईडी के माध्यम से उसके जानकारों व रिश्तेदारों को आपत्तिजनक मैसेज भेजे थे।