
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 मई। शिवाजी पार्क में घर के बंटवारे को लेकर दो भाइयों ने अपने चचेरे भाई पर गोली चला दी। गोली दीवार पर लगने की वजह से चचेरा भाई बाल-बाल बच गया। पुलिस ने दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से 1 खाली खोल और एक सिक्का (कारतूस) भी बरामद किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी पटौदी रोड को मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम से एक सूचना ललित निवासी शिवजी पार्क के मकान पर गोली चलाने के संबंध में प्राप्त हुई। पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची, जहां पर ललित और उसके माता-पिता उपस्थित मिले। पुलिस टीम ने पुलिस की एफएसएल/सीन-ऑफ-क्राइम की पुलिस टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण कराया और मौके से 1 खाली खोल (कारतूस) व एक सिक्का बरामद किया।
वहां मौजूद ललित ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि मंगलवार शाम करीब 7 बजे वह अपने मकान पर था, तभी उसके ताऊ के दोनों बेटे करण व पवन गेट खोलकर घर के अंदर आए और घर का बंटवारा करने की बात कहने लगे। जब उसने (शिकायकर्ता ललित) उनको घर से बाहर जाने के लिए कहा तो करण ने अपने उस पर गोली चला दी, किंतु गोली दीवार में जा लगी, तभी ताई करण व पवन को पकड़कर वहां से ले गई। पुलिस थाना शिवाजी नगर ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जिसके बाद पुलिस चौकी पटौदी रोड पुलिस इस मामले में दोनों आरोपियों करण (उम्र 27 वर्ष) व पवन (उम्र 32 वर्ष) दोनों निवासी गांव बुढ़का, थाना बिलासपुर को गिरफ्तार किया। पवन को मंगलवार को और करण को आज शिवजी पार्क खांडसा रोड़ से पकड़ा।
पुलिस पूछताछ में पता चला शिकायतकर्ता पीड़ित आरोपियों का चचेरा भाई है। आरोपियों ने जमीनी विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया था।