Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 14 जनवरी। गुरुग्राम नगर निगम की टीम और मीडिया कर्मी आज उस समय बाल बाल बच गए जब निगम की टीम खंडसा रोड पर हरी नगर में बनी अवैध मीट की दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे। जब वे कार्रवाई कर रहे थे तो उन्हें तगड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। यहाँ तक की अवैध मीट विक्रेता मीडिया कर्मियों से भी उलझते नजर आए। अवैध मीट विक्रेताओं ने निगम कर्मियों और मीडिया कर्मियों को बंधक बनाने की भी कोशिश की। जब यह कार्रवाई चल रही थी, तब वहाँ पुलिस मौजूद नहीं थी।



