राष्ट्रीय टेंट पेगिंग घुड़सवार प्रतियोगिता में घुड़सवारों और घोड़ों का शानदार तालमेल बना आकर्षण
मुख्य अतिथि बी सतीश बालन ने खिलाड़ियों के अनुशासन और खेल भावना की सराहना की
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 जनवरी। राष्ट्रीय टेंट पेगिंग घुड़सवार प्रतियोगिता में घुड़सवारों और घोड़ों के बीच अविश्वसनीय तालमेल, विश्वास और शक्ति ने प्रतियोगिता को रोचक बनाए रखा। बी सतीश बालन भापुसे, पुलिस महानिरीक्षक विशेष कार्य बल हरियाणा, आज मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी खिलाड़ियों की खेल भावना और घोड़े पर संतुलन के साथ लक्ष्य साधना अद्भुत है। निकट भविष्य में होने वाली अंतरराष्ट्रीय घुड़सवार प्रतियोगिता के लिए शीघ्र ही भोंडसी परिसर में ट्रायल शुरू होने वाले हैं। प्रतिभागी खिलाड़ियों को निरंतर अभ्यास के लिए प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि आपकी प्रतिभा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का गौरव बढ़ाने के योग्य है। आगामी चुनौतियों के लिए प्रतिभागी खिलाड़ी पूर्ण रूप से तैयार रहें।
रंजीव दलाल भापुसे सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक हरियाणा विशेष अतिथि के रूप में शामिल रहे। ब्रिगेडियर संदीप सिंह कश्यप ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि का स्वागत करते हुए कहा कि देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि ज्यूरी में शामिल प्रत्येक सदस्य अंतरराष्ट्रीय टेंट पेगिंग संघ से चयनित है। ज्यूरी की अध्यक्षता पूर्व कर्नल अशोक यादव कर रहे हैं। पूर्व पुलिस महानिदेशक रामकृष्णन, कर्नल सरप्रताप, सोहेल, डॉ अख्तर अफसर और डॉ आकिफ अफसर ज्यूरी में शामिल हैं।
टीम लांस प्रतियोगिता में असम राइफल्स की टीम 127 अंकों के साथ प्रथम स्थान पर रही, जिसमें हवलदार डब्ल्यू लमाती, राइफलमैन दिनेश कारलेकर, बी आर जीना और संतोष कुमार दास की अगुवाई में स्वर्ण पदक हासिल किया। भारतीय नौसेना के प्रतिभागी खिलाड़ी परमिंद्र सिंह, लखविंद्र सिंह, अंकित कुमार और मोहित कुमार ने रजत पदक प्राप्त किया, जबकि दफेदार रणजीत, प्रवीण जगताप, बौंगे गणेश और गणेश वानखड़े भारतीय थल सेना की 61 कैलेबरी बटालियन की टीम ने कांस्य पदक हासिल किया।
बी सतीश बालन भापुसे, पुलिस महानिरीक्षक विशेष कार्य बल हरियाणा, ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। नेशनल जूनियर जंपिंग प्रतियोगिता के पदक विजेता जश्न सिंह ने गोल्ड, मोगिल अटु सिल्वर तथा मिनकु सिल्वर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के आयोजन को सफल बनाने के लिए समाजसेवी अनुप यादव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्काई टेक इंजीनियरिंग, समाजसेवी संदीप राघव, विरेंद्र सिंह यादव और अबजद खान को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अमरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक, देबीलाल, राहुल, विक्रम, उप निरीक्षक कृष्ण, राजवीर, प्रविंद्र तथा प्रशिक्षकगण उपस्थित रहे।



