Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 जनवरी। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार जनता द्वारा चुनी गई सरकार है और क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी जनता की जो भी मांगे नियमों के अनुरूप होंगी, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर धरातल पर उतारा जाएगा। सरकार के पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है और जनता द्वारा सुझाए गए विकास कार्यों को शीघ्र ही अमलीजामा पहनाया जाएगा। कैबिनेट मंत्री रविवार को मानेसर स्थित बाबा न्यारमदास गौशाला में आयोजित वार्षिक उत्सव को संबोधित कर रहे थे।
राव नरबीर सिंह ने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें समयबद्ध तरीके से लागू करना है। उन्होंने बताया कि गुरुग्राम सहित पूरे क्षेत्र के विकास को लेकर सरकार की कई महत्वपूर्ण योजनाएं पहले से ही पाइपलाइन में हैं। कुछ विकास कार्य वर्ष 2026 में प्रारंभ किए जाएंगे, जबकि कुछ ऐसे प्रोजेक्ट हैं जिनके लिए मुख्यालय स्तर पर आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं, उन्हें इस वर्ष के अंत तक अथवा अगले वर्ष की शुरुआत में शुरू कर दिया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जिन योजनाओं से जनता का सीधा हित जुड़ा है, उन्हें निर्धारित समय-सीमा के भीतर धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का संकल्प है कि जनता के हितों से जुड़ा कोई भी कार्य लंबित न रहे और विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता, मानेसर निगम आयुक्त प्रदीप सिंह, एसडीएम दर्शन यादव, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन कुमार यादव, डिप्टी मेयर रीमा चौहान, निगम पार्षद ज्योति वर्मा, कंवर पाल चौहान, मनोज यादव सहित आसपास के क्षेत्र से आई सरदारी तथा स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
मानेसर, कुकरोला व झुंड सराय में विकास कार्यों का शिलान्यास, बुनियादी सुविधाओं को मिलेगी मजबूती
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने मानेसर में 27 फुट रोड पर बरसाती नाले, गांव कुकरोला में सीवर लाइन एवं गलियों के निर्माण कार्य, गांव झुंड सराय में पार्क के निर्माण व विकास तथा तालाब के विकास एवं जीर्णोद्धार कार्यों का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने बाबा न्यारमदास गौशाला में तार की जाली वाली दीवार के निर्माण, ट्यूबवेल स्थापना तथा पानी की पाइप लाइन बिछाने के कार्य का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाएं सुदृढ़ होंगी और आमजन को स्वच्छता, पेयजल एवं बेहतर जीवन स्तर का लाभ मिलेगा।



