
गुरुग्राम: 27 फरवरी। गुरुग्राम में होने वाले निकाय चुनावों को लेकर गुरुग्राम पुलिस द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सुरक्षित तरीके से पूर्ण कराने के लिए गुरुग्राम के सभी मतदान केंद्रों, नाकों पर समुचित संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा गुरुग्राम के सभी पुलिस अधिकारियों को चुनावों के दौरान कानून-व्यवस्था कायम रखते हुए निष्पक्ष व शान्तिपूर्वक चुनाव कराने के सम्बन्ध में विशेष आदेश व दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
निकाय चुनाव के लिए मतदान दो मार्च को होना निश्चित हुआ है। गुरुग्राम जिला के अंतर्गत क्षेत्रों में लाखों मतदाता है, जिनके मतदान के लिए कुल 1109 मतदान बूथ स्थित हैं। गुरुग्राम जिला में कुल 1109 मतदान केन्द्र, बूथ बनाए गए है। इन सभी बूथों पर व्यापक पुलिस, सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इन बूथों पर लगभग 4500 प