Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 अक्टूबर। डिजिटल युग में बच्चों को किताबों से जोड़ने और पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से OCS Foundation ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जाटोला (गुरुग्राम) में एक आधुनिक पुस्तकालय समर्पित किया। इस अवसर पर बच्चों के लिए पुस्तकालय में कंप्यूटर और पीए सिस्टम भी प्रदान किए गए। संस्था ने बताया कि आने वाले समय में सर्दियों की ड्रेस वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की भी योजना है।


OCS Foundation गुरुग्राम की एक सामाजिक संस्था है जो बिना किसी प्रचार के सरकारी विद्यालयों के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के अवसर उपलब्ध कराने के लिए निरंतर कार्यरत है। संस्था के संस्थापक नीरज दहिया ने कहा कि यह पहल समाज के सामूहिक सहयोग से संभव हुई है। ‘प्रोजेक्ट पंख’ के तहत संस्था बच्चों को स्टेशनरी, पुस्तकें, खेल सामग्री, गर्म कपड़े और अन्य आवश्यक शैक्षणिक सामग्री नियमित रूप से उपलब्ध कराती है। संस्था का विश्वास है कि “हर बच्चा एक अवसर का हकदार है” और इसी सोच के साथ वह बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए सतत रूप से कार्य कर रही है।



