हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूर्ण, अपैरल हाउस में आयोजित किया गया जन विश्वास – जन विकास समारोह
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
जनकल्याण, पारदर्शिता और तीव्र विकास की दिशा में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हुआ हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला वर्ष
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 113 पात्र लाभार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 अक्टूबर। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला वर्ष प्रदेश के इतिहास में जनकल्याण, पारदर्शिता और तीव्र विकास की दिशा में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले एक वर्ष में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने विकास, सुशासन और सेवा के सिद्धांतों को धरातल पर उतारते हुए हरियाणा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। राव ने कहा कि हरियाणा प्रदेश आने वाले वर्षों में “विकसित भारत” निर्माण की दिशा में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।
कैबिनेट मंत्री शुक्रवार को हरियाणा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेक्टर-44 स्थित अप्रैल हाउस में जन विश्वास – जन विकास कार्यक्रम को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। डीसी अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में पंचकुला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संबोधन का लाइव प्रसारण किया गया था। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने इस अवसर पर अन्य गणमान्य के साथ हरियाणा सरकार द्वारा पिछले एक वर्ष में पूर्ण की गई उपलब्धियों पर आधारित बुकलेट का विमोचन भी किया।
हरियाणा सरकार ने विकास को घोषणाओं की सीमा से निकालकर वास्तविकता में बदलने का किया कार्य
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने समारोह में उपस्थितजन को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने अपने चुनावी संकल्प पत्र को केवल एक दस्तावेज नहीं, बल्कि जनता से किया गया पवित्र वचन माना है। इसी प्रतिबद्धता के तहत हरियाणा सरकार ने महज एक वर्ष के भीतर 217 में से 46 वादों को पूर्ण कर अंत्योदय के अपने संकल्प की दिशा में आगे कदम बढ़ाएं हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में158 वादों पर कार्य तेजी और पारदर्शिता के साथ प्रगति पर है। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि हरियाणा सरकार ने विकास को घोषणाओं की सीमा से निकालकर वास्तविकता में बदलने का कार्य किया है। राव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य ने नीति और नीयत दोनों स्तरों पर अभूतपूर्व गति प्राप्त की है। उनकी दूरद्रष्टिता ने ग्रामीण ढांचे को मजबूत करने, औद्योगिक निवेश बढ़ाने, युवाओं को रोजगार से जोड़ने तथा किसानों की आमदनी दोगुनी करने सहित हर क्षेत्र में सरकार ने ठोस परिणाम दिए हैं।
ग्रामीण और शहरी विकास को गति देने के लिए हरियाणा सरकार ने उठाए कई ऐतिहासिक कदम
राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के मंत्र को आत्मसात करते हुए हरियाणा सरकार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र की योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, डिजिटल इंडिया, आत्मनिर्भर भारत जैसे अभियानों के माध्यम से प्रदेश के हर वर्ग को सशक्त बनाया गया है। किसानों की आय बढ़ाने, युवाओं को रोजगार देने, शिक्षा और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने तथा ग्रामीण और शहरी विकास को गति देने के लिए हरियाणा सरकार ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम की अभूतपूर्व प्रगति का किया उल्लेख
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आज गुरुग्राम तकनीक, निवेश, शहरी बुनियादी ढांचे और रोजगार के अवसरों के मामले में पूरे उत्तर भारत का विकास इंजन बन चुका है। मारुति सुजुकी, सुजुकी मोटर साइकल, यूनो मिंडा और फ्लिपकार्ट जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के बड़े निवेशों ने हरियाणा को औद्योगिक क्षेत्र में विश्वस्तरीय पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि जंगल सफारी जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं से गुरुग्राम को टूरिज्म हब बनाने की दिशा में भी हरियाणा सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है। राव ने औद्योगिक क्षेत्र में प्रदेश की तरक्की से अवगत कराते हुए कहा कि आईएमटी खरखौदा, सोहना और अन्य क्षेत्रों में स्थापित हो रहे मेगा प्रोजेक्ट्स द्वारा लाखों रोजगार सृजित हो रहे हैं। वहीं ग्लोबल सिटी, इलेक्ट्रॉनिक मेन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और मल्टी-मॉडल लॉजिस्टिक हब जैसी परियोजनाओं ने प्रदेश को लॉजिस्टिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर तथा निर्यात के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहित करने के लिए रोजगार सब्सिडी योजना शुरू की गई है और छोटे व मंझोले उद्योगों के लिए नीतिगत सुधार किए गए हैं।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कायम की जा रही नई मिसाल
राव ने कहा कि वन एवं पर्यावरण संरक्षण में भी हरियाणा ने उल्लेखनीय प्रगति की है। 21.52 करोड़ पौधारोपण, प्राण वायु देवता पेंशन योजना, शहरी एवं इको टूरिज्म का विकास और बीड़ शिकारगाह में एशिया का प्रथम गिद्ध प्रजनन केंद्र जैसे नवाचारी प्रयासों से राज्य की जैव विविधता को सशक्त किया गया है। गिद्ध संरक्षण, ऑक्सी वन, हाथी पुनर्वास केंद्र जैसी पहलों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिसाल कायम की गई है। विद्यार्थियों को पौधारोपण से जोड़ने और जल सरंक्षण अभियानों ने पर्यावरण संरक्षण को जनांदोलन का स्वरूप दिया है।
सैनिकों और उनके परिवारजनों के सम्मान के लिए प्रदेश सरकार ने लिए महत्वपूर्ण निर्णय
राव नरबीर सिंह ने कहा कि सैनिकों और उनके परिवारजनों के सम्मान के लिए प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। शहीद जवानों के परिवारों को अनुकंपा के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं, साथ ही उनकी अनुग्रह राशि बढ़ाकर एक करोड़ रुपये तक कर दी गई है। भूतपूर्व सैनिकों और उनकी विधवाओं को मासिक आर्थिक सहायता बढ़ाई गई है और घायल जवानों के लिए विशेष अनुदान की व्यवस्था की गई है। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, उद्योग एवं निर्यात के क्षेत्र में निरंतर हुए सुधार को प्रदेश के समग्र विकास का आधार बताते हुए उन्होंने सभी नागरिकों से विकास यात्रा में सहभागी बनने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 113 पात्र लाभार्थियों को वितरित किए गए प्रमाण पत्र
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 113 पात्र लाभार्थियों को उनके आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। राव नरबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना देशभर में लाखों परिवारों के जीवन में खुशहाली ला रही है और हरियाणा सरकार इस योजना को पूरी गंभीरता और पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित कर रही है। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियों को आज प्रमाण पत्र मिले हैं, वे “नए हरियाणा, नए भारत” के उस संकल्प के साक्षी हैं जिसमें प्रत्येक नागरिक को सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं नगर निगम गुरुग्राम की एडिशनल कमिश्नर अंकिता चौधरी, एडीसी वत्सल वशिष्ठ, जिला परिषद के सीईओ सुमित कुमार, निगम से संयुक्त आयुक्त रविंद्र मलिक, डीआईपीआरओ बिजेंद्र कुमार, गुरुग्राम भाजपा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी और गुरुग्राम महानगर के भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत यादव भी मौजूद थे।



