Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 जनवरी। लेडी फ्लोरेंस कॉन्वेंट स्कूल गुरुग्राम में 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत गरिमा, उल्लास और देशभक्ति के भाव के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर उस समय राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग गया, जब सम्मानित प्रधानाचार्या द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान की गूंज ने समूचे वातावरण को एकता, सम्मान और गर्व की भावना से भर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत के बाद विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया। ऊर्जावान और मनमोहक देशभक्ति नृत्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं मधुर देशभक्ति गीतों ने उपस्थित सभी शिक्षकों और छात्रों के हृदय में राष्ट्रप्रेम की अलख जगाई। समारोह का विशेष आकर्षण भारतीय संविधान पर आधारित एक प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति रही, जिसमें विद्यार्थियों ने संविधान के मूल्यों, मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों को सजीव रूप में प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय की निदेशिका ’अरुणा डांग’ ने कहा, ’“गणतंत्र दिवस हमारे संविधान और उन मूल्यों का उत्सव है, जो हमें एक राष्ट्र के रूप में जोड़ते हैं। लेडी फ्लोरेंस कॉन्वेंट स्कूल में हमारा उद्देश्य ऐसी रचनात्मक शिक्षा प्रदान करना है, जो विद्यार्थियों में नवाचार, राष्ट्रप्रेम और देश के प्रति जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करे।”’
समारोह में रचनात्मकता का नया आयाम जोड़ते हुए कक्षा 4 और 5 के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष गणतंत्र दिवस गतिविधि का आयोजन किया गया। यह सत्र ’पिडिलाइट की प्रतिनिधि कीर्ति अवस्थी’ के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों ने सफेद कपड़े पर तिरंगे का निर्माण किया। इस गतिविधि के माध्यम से बच्चों ने कला का आनंद लिया और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और महत्व को भी गहराई से समझा।



