
गुरुग्राम, 10 फरवरी। यातायात पुलिस ने गलत दिशा में चलने वाले चालकों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया व नियमित रूप से विभिन्न स्थानों पर वाहनों की जांच की गई। इस दौरान कुल 20415 वाहन चालकों के चालान किए गए, जिन पर 01 करोड़ 02 लाख 07 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया गया। यातायात पुलिस ने यह विशेष अभियान एक से 31 जनवरी तक चलाया। गुरुग्राम पुलिस सभी वाहन चालकों व रोड यूजर्स से अपील करती है कि यातायात नियमों की पालन करना सुनिश्चित करें, ताकि सड़क दुर्घटना से बचा जा सके और जान माल की हानि ना हो व यातायात का संचालन सुचारू, सुगम व व्यवस्थित रहे।