
फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जनता व फोर्स में सौहार्द कायम करना – सुनील कुमार
गुरुग्राम, 10 फरवरी। आरएफ 194 बटालियन ने उप कमांडेंट सुनील कुमार के नेतृत्व में आज थाना बादशाहपुर, भौंडसी व सोहना के क्षेत्र में परिचित अभ्यास किया।
अभ्यास के दौरान आरएएफ 194 बटालियन के जवानों ने बादशाहपुर, भौंडसी व सोहना की सीमा क्षेत्र में भौगोलिक, सांप्रदायिक दंगों, जनसंख्या व क्राइम रेट, लोगों की आर्थिक स्थिति, शिक्षा व कानून व्यवस्था की गहनता से जानकारी प्राप्त ली। साथ ही इन क्षेत्रों के विशिष्ठ व्यक्तियों एवं समाजसेवी कार्यकर्ताओं व शांति कमेटी के सदस्यों से मेल-मिलाप किया और भविष्य में किन परिस्थितियों में किस प्रकार से दंगे हो सकते हैं, आदि के बारें में भी पूर्ण जानकारी हासिल की। आएएफ के जवानों ने फाजिलपुर , नरसिंहपुर , बहरामपुर, बेगमपुर, दरबारीपुर, सेक्टर-66, 67, 69, 70, एसपीआर रोड, बादशाहपुर शहर, सेक्टर-59, 61, 62, 63, 66, 67, रामगढ़, दयारामपूर, उल्लवास, भौंडसी, बैरका, धुनिला, सोहना, रायपुर आदि स्थानों, गावों में फ्लैग मार्च किया। इस अभ्यास के बारे में सुनील कुमार ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य जनता, प्रशासन व फोर्स के बीच समन्वय और सौहार्द कायम करना है। इस अभ्यास में बटालियन के जवानों सहित गुरुग्राम पुलिस के कर्मचारी व अधिकारी भी शामिल हुए।