गुरुग्राम,15 फरवरी। यातायात पुलिस गुरुग्राम अपना कार्य सच्ची निष्ठा, ईमानदारी और कर्मठता के साथ निरंतर कर रही है। अंबेडकर चौक सोहना में अपनी ड्युटी के दौरान कल रात्रि समय 9.30 पीएम पर EHC संदीप कुमार को सैमसंग मोबाइल रोड पर पड़ा मिला। जिसको संदीप कुमार ने मौजूद जोनल अधिकारी EsI राजकुमार को सौंप दिया और बताया कि यह मोबाइल मुझे रोड पर गिरा पड़ा मिला है।
फिर कुछ समय पश्चात उसे मोबाइल पर मोबाइल मालिक का फोन आया जिसने बतलाया कि यह मोबाइल मेरा है गलती से यात्रा के दौरान कहीं पर गिर गया होगा, जिसको Esi राजकुमार ने अपनी ड्यूटी जगह का पता, लोकेशन बताई। यातायात पुलिस गुरुग्राम अधिकारियों ने गुम सैमसंग मोबाइल जिसकी कीमत करीब (34000 हजार) रुपए थी को असल मालिक से पूछताछ करके लौटा दिया। मोबाइल मिलने पर मोबाइल मालिक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गुरुग्राम पुलिस की खूब प्रशंसा की और धन्यवाद किया। यातायात पुलिस अधिकारियों ने मोबाइल असल मलिक को लौटाकर सराहनीय कार्य किया है।



