
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जयसिंह ने किया रेलवे स्टेशन का दौरा
यूनियन प्रधानों व ड्राइवरों के साथ मीटिंग की
गुरुग्राम ,15 फरवरी। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम जयसिंह ने गुरुग्राम रेलवे स्टेशन का दौरा किया। रेलवे स्टेशन पर आए दिन जाम की समस्या से आमजनों को असुविधा हो रही है। इसके मद्देनजर जय सिंह ने आज ऑटो यूनियन प्रधानों व ड्राइवरों के साथ मीटिंग की ।
इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम जयसिंह व एचएसओ जीआरपी रेलवे गुरुग्राम,आरएसओ राजीव नंदवानी, वेदांत कौशल के अलावा करीब 70 ऑटो यूनियन प्रधान और ड्राइवर भी मौजूद रहे। सभी लोगों ने रेलवे स्टेशन पर जाम की समस्या से निपटने के लिए सहमति से निर्णय लिया। रेलवे स्टेशन के बाहर दोनों तरफ सिर्फ पांच-पांच ऑटो ही लगाए जाए,बाकी सभी ऑटो दुर्गा स्वीट्स के नजदीक रोड़ पर भीमगढ़ खेड़ी खाली पड़ी जमीन पर ही खड़े रहेंगे। अगला ऑटो अपना नंबर आने पर ही रेलवे स्टेशन के गेट के पास लगाया जाएगा। इसके अलावा जो ऑटो चालक इन बातों, शर्तों को नहीं मानेगा या पालना नहीं करेगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिसमें किसी को भी भविष्य में कोई एतराज नहीं होगा। इससे रेलवे स्टेशन पर आने- जाने वाले यात्री सुगमता से अपना सफर तय कर सकेंगे और निर्धारित समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचने में भी मदद मिलेगी। इन एक नए कदम से आमजन को भी जाम की समस्या से मुक्ति मिल पाएगी।