चंडीगढ़: हरियाणा सरकार 13 मार्च को वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करेगी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जो वित्त मंत्री का कार्यभार भी संभाल रहे हैं, विधानसभा में बजट पेश करेंगे।
राज्य विधानसभा के बजट सत्र का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सत्र की शुरुआत 7 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण से होगी और यह 25 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 9 बैठकें प्रस्तावित हैं। हालांकि, बजट सत्र की अंतिम अवधि का फैसला बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक में लिया जाएगा।



