
यमुनानगर : यमुनानगर के दुर्गा गार्डन इलाके में गुरुवार रात बदमाशों ने एक घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे मां-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चार बदमाश घर में घुसते और गोलियां चलाकर भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात 28 वर्षीय अमित अपने माता-पिता के साथ घर में मौजूद था। तभी चार हमलावर घर में घुसे और सीधे फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में अमित की गर्दन को छूकर एक गोली निकल गई, जबकि दूसरी गोली उसकी बाजू में लगी। उसकी मां मीना को पेट में गोली लगी, जबकि पिता अनिल कुमार छर्रों से घायल हो गए। गोलियों की आवाज सुनते ही पड़ोसियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
थाना प्रभारी रजत के अनुसार, अमित के खिलाफ पहले से कई झगड़ों के मामले दर्ज हैं, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं। पुलिस को शक है कि यह हमला पुरानी रंजिश का नतीजा हो सकता है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कह रही है।
इस हमले के बाद इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। वहीं, डॉक्टरों के मुताबिक अमित और उसकी मां मीना की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि अनिल कुमार खतरे से बाहर हैं। पुलिस इस मामले में गहराई से जांच कर रही है।

