सोनीपत: नेशनल हाईवे-44 पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब कुमासपुर गांव के पास वीर ढाबे पर दो गैंगों के बदमाशों के बीच जबरदस्त फायरिंग हो गई। इस हमले में गांव गुहणा निवासी कुख्यात बदमाश दीपक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी मंदीप गंभीर रूप से घायल हो गया। मंदीप के गर्दन में गोली लगी है और उसका रोहतक पीजीआई में इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार, मृतक दीपक पर हत्या समेत कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। हाल ही में वह हत्या के मामले में जेल से बाहर आया था। गुरुवार को जब वह दिल्ली कोर्ट से लौट रहा था और वीर ढाबे के पास रुका, तभी पीछे से आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस हमले में दीपक को आठ गोलियां लगीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, मंदीप को दो गोलियां लगीं, जबकि उनका एक अन्य साथी बाल-बाल बच गया।
घटना की सूचना मिलते ही जिले की कई थानों की पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू कर दी। पुलिस इस गैंगवार के पीछे की वजहों की पड़ताल कर रही है और हमलावरों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
इस सनसनीखेज फायरिंग ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।



