
Bilkul Sateek News
पलवल: हरियाणा के पलवल में पातली गांव में जमीन विवाद में दनादन गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली की एक पार्टी गांव में जबरन करीब 14 एकड़ जमीन पर कब्जा करना चाहती है।
पातली गांव के लोगों ने जमीन को देह सामलात बताया। जमीन विवाद के चलते दिल्ली वालों के साथ छपरौला गांव के लोग भी पातली गांव पहुंचे थे।
पातली गांव के लोगों ने इस मामले में सिटी थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले में बहुत जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है।