
Image source : social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम: न्यू गुरुग्राम की सड़कों पर इस बाद बरसाती नाले ओवरफ्लो नहीं होंगे। इस समस्या से निपटने के लिए गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने योजना तैयार कर ली है। फिलहाल मुख्य 7 सड़कों से लेग ये नाले गंदगी से पटे हुए हैं। यदि इन नालों की सफाई नहीं होती है तो बारिश में हमेशा की तरह इस बार भी ये लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।
जीएमडीए ने इनकी सफाई की योजना तैयार की है, जिसके ऊपर करीब 2.71 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जीएमडीए ने सेक्टर-58 से 66 तक की मुख्य सड़कों पर बरसाती नालों की सफाई की योजना बनाई है। इनमें सेक्टर-58-61, 59-60, 60-61, 62-63, 64-65, 64-67, 65-66 की मुख्य सड़क शामिल हैं। सुपर सकर मशीन से इन नालों की सफाई करवाई जाएगी।
19 दिसंबर को जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा की अध्यक्षता में कोर प्लानिंग सैल (सीपीसी) की बैठक हुई थी। इसमें इस इस्टीमेट को रखा गया था। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मंजूरी प्रदान कर दी। इसको लेकर अब इंजीनियरिंग सैल ने टेंडर लगाने के तहत प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। अगले कुछ दिनों में इसके तहत टेंडर लगा दिया जाएगा।
गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर लगते इन सेक्टरों के साथ अरावली पर्वत श्रृंखला विकसित है। बारिश में अरावली से काफी मात्रा में पानी इन सेक्टरों में आता है। इस पानी की निकासी में किसी तरह की दिक्कत नहीं आए, जिसके चलते इन नालों की सफाई को अधिकारियों ने आवश्यक बताया है।
जीएमडीए ने इस सड़कों की सर्विस रोड की मरम्मत की योजना भी बनाई है। इसके ऊपर करीब 15 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। जीएमडीए ने एक कंपनी को इन सर्विस रोड के निर्माण का टेंडर आवंटित कर दिया है। अगले एक साल के अंदर इन सर्विस रोड का निर्माण हो जाएगा। बताया जा रहा है कि बरसाती नाले की सफाई नहीं होने की वजह से पिछले साल मुख्य सड़क और सर्विस रोड पर पानी खड़ा हो गया था, जिसमें सर्विस रोड क्षतिग्रस्त हो गई थी।
जीएमडीए के कार्यकारी अभियंता विक्रम सिंह ने बताया कि सात मुख्य सड़कों पर बरसाती नालों की सफाई को लेकर इस्टीमेट बनाया है। जल्द इसके तहत टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। बारिश से पहले इन बरसाती नालों की सफाई करवा दी जाएगी। इससे बारिश में इन मुख्य सड़कों पर जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी।