
सभी देशों को 19 जनवरी तक करनी है घोषणा
अगले माह की 19 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
गुरुग्राम, 15 जनवरी। पाकिस्तान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए छह देशों ने अपनी-अपनी टीमों की घोषणा कर दी है। लेकिन भारत और पाकिस्तान ने टीमों की घोषणा नहीं की है। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले देशों से 19 जनवरी तक टीमों की घोषणा करने को कहा है। अभी तक आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिणी अफ्रीका, अफगानिस्तान, बंग्लादेश और इंग्लैंड ने अपनी टीमों की घोषणा की है। अगले माह की 19 फरवरी से टूर्नामेंट शुरू होगा।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का एलान कर दिया है। बोर्ड ने बताया कि जोस बटलर इस टूर्नामेंट में टीम का नेतृत्व करेंगे। वहीं, स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को 15 सदस्यीय टी में शामिल नहीं किया गया है। इसके अलावा जो रूट की टीम में वापसी हुई है। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। अपनी कप्तानी में टीम को वनडे विश्व कप 2023 का खिताब दिलाने वाले तेज गेंदबाज पैट कमिंस की टीम की कमान संभालेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम में जोश हेजलवड, मैक्सवेल और स्टोइनिस की भी टीम में वापसी हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी न्यूजीलैंड की टीम का एलान हो गया है। इस टीम की अगुआई मिचेल सैंटनर करेंगे। वहीं, वनडे स्क्वॉड में केन विलियम्सन, लोकी फर्ग्यूसन और डेवोन कॉनवे की वापसी हुई है। अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने इस टूर्नामेंट के लिए इब्राहिम जादरान को शामिल किया है जो टखने की चोट के कारण पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे थे। हालांकि, मुजीब उर रहमान टीम में जगह नहीं बना सके हैं, जबकि मिस्ट्री स्पिनर एएम गजनफर पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं। टीम की कमान हशमतुल्लाह शाहिदी संभालेंगे।दक्षिण अफ्रीका की टीम का एलान कर दिया गया है। तेम्बा बावुमा की अगुआई में यह टीम टूर्नामेंट में उतरेगी। हाल ही में चोट से उबरे तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्त्जे की स्क्वॉड में वापसी हुई है। टीम में तीन स्पिनर और पांच तेज गेंदबाज हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश की टीम का एलान हो गया है। इस टीम की अगुआई नजमुल हुसैन शांतो करेंगे। वहीं, इस टीम में दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को जगह नहीं दी गई है। हाल ही में उनका गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध पाया गया था। अब जब तक वह आईसीसी के सामने गेंदबाजी एक्शन को साबित नहीं करते तब तक वह गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा टीम में सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास को भी शामिल नहीं किया गया है।