प्रथम दृष्टि में कैंटर चालक के बयान लग रहे संदिग्ध
मामले की जांच कर रही पुलिस
गुरुग्राम, 10 फ़रवरी। तीन युवकों ने कैंटर चालक को बंधक बनाकर मोबाइल जंगल में फेंक दिया और लोहे व स्टील से भरे कैंटर लूटकर फरार हो गए। जब चालक आठ फरवरी को रास्ते में बंधवाड़ी के पास खाना खाने के लिए ढाबे पर रुका था। तब उसके साथ घटना हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है।
थाना डीएलएफ फेज-1 में कैंटर चालक ने नौ फरवरी को लिखित शिकायत दी कि वह कैंटर चालक है। वह कैंटर में फरीदाबाद से लोहा, स्टील भरकर दौलताबाद, गुरुग्राम ले जा रहा था। रास्ते में बंधवाड़ी के पास यह खाना खाने के लिए एक ढाबे पर रुक गया। जब यह वापस आया तो इसके कैंटर के पास खड़े तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया तथा उसका मोबाइल फोन जंगल में फेंक दिया और उसे बांधकर कैंटर को सामान सहित लूटकर ले गए। इस शिकायत पर थाना डीएलएफ फेज-1, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया। वारदात से संबंधित सूचनाएं पुलिस टीम एकत्रित कर रही है। प्रथम दृष्टि में कैंटर चालक के बयान संदिग्ध प्रतीत हो रहे है। पुलिस टीम मामले की जांच प्रत्येक पहलुओं से कर रही है, पुलिस जांच में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे, उनके अनुसार नियमानुसार आगामी कार्रवाई की जाएगी।