
कुरुक्षेत्र, 16 फरवरी। अमेरिका सेना का विमान कल रात करीब साढ़े 11 बजे 116 अवैध प्रवासियों को लेकर अमृतसर ड़ीके श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा। सभी भारतीय बेड़ियों-हथकड़ियों में जकड़े थे। पहले इस विमान से 119 भारतीय आने थे, लेकिन तीन लोगों को तबीयत खराब हो गई, जिनकी वापसी बाद में होगी। लौटने वालों में 33 लोग हरियाणा के रहने वाले हैं, जबकि सबसे ज्यादा पंजाब के 65 हैं। अमेरिका से डिपोर्ट किए गए युवाओं में दो युवक हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के शामिल है। ये दोनों ही पिहोवा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
अमेरिकी सेना के विमान ने भारतीय समयानुसार दो दिन पहले सुबह करीब 11 बजे उड़ा था, जो 36 घंटे का कल रात पंजाब के अमृतसर पहुंचा। एक युवक रोमनप्रीत गांव सैयना सैदा को तो दूसरा पिहोवा शहर का ही रहने वाला साहिल वर्मा है। दोनों के वापस लौटने को लेकर परिजन भी सदमें में हैं। इससे पहले पांच फरवरी को जिले के 14 लोग डिपोर्ट होकर अमेरिका से आए थे। इन भारतीयों में गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के दो, गोवा-राजस्थान व महाराष्ट्र के 2-2 और हिमाचल प्रदेश व जम्मू-कश्मीर के एक-एक शामिल हैं। वतन भेजे गए युवकों की अधिकतर उम्र 18 से 30 साल के बीच है। अमेरिका से 157 अवैध प्रवासी रविवार को एक और विमान अमृतसर पहुंचेंगे।