
फरीदाबाद: फरीदाबाद के नवीन नगर चौकी क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग बेटे ने अपनी चोरी की आदत और पढ़ाई को लेकर डांटने पर अपने पिता को आग के हवाले कर दिया। इस वारदात में पिता की जलकर मौत हो गई, जबकि आरोपी बेटा घटना के बाद मौके से फरार हो गया।
यह घटना अजय नगर में हुई, जहां मोहम्मद अलीम नामक व्यक्ति अपने नाबालिग बेटे के चोरी की आदत से परेशान था। अलीम का बेटा पढ़ाई में कमजोर था और वह अक्सर घर से पैसे चुराता था। अलीम ने कई बार उसे समझाया, लेकिन उसकी आदत नहीं सुधरी।
सोमवार देर रात जब अलीम काम से घर लौटे, तो उन्होंने बेटे को पढ़ाई करने के लिए कहा, जिसके बाद दोनों के बीच काफी देर तक बहस हुई। इसी दौरान जब अलीम सो रहे थे, तो उनका नाबालिग बेटा उनके ऊपर तेल डालकर आग लगा दी, जिससे अलीम की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया।
नवीन नगर चौकी इंचार्ज हर्षवर्धन ने बताया कि उन्हें देर रात सूचना मिली कि अजय नगर क्षेत्र में एक व्यक्ति को आग के हवाले कर दिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंची और देखा कि मृतक को उसके बेटे ने आग से मार डाला था। पूछताछ में पता चला कि मृतक का बेटा नाबालिग था और चोरी की आदत के कारण उसे अक्सर डांट पड़ी थी।
चौकी इंचार्ज ने कहा, “इस घटना के पीछे की वजह बेटे और पिता के बीच पढ़ाई और चोरी को लेकर विवाद था। नाबालिग आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है। हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”