
मृतक य़ुवकों की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर हुई पहचान
जींद, 14 जनवरी। जींद के नरवाना में आज दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हिसार रोड पुल के पास आज दोपहर हादसा हुआ।दोनो य़ुवक आपस में दोस्त थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना में रखवाया है। मृतकों की पहचान ईस्माइलपुर गांव निवासी आदित्य (21) और पाई गांव निवासी रोहित (20) के तौर पर हुई है। हिसार रोड पुल के पास रेलवे लाइन को पार करते समय दो युवक छिंदवाड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। घटना की सूचना पाकर जीआरपी मौके पर पहुंची और दोनों शव को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतकों की जेब से मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान हुई है। रोहित के माता-पिता की मौत हो चुकी है, जिसके चलते वह अपनी बुआ के घर गांव ईस्माइलपुर रह रहा था। मृतक आदित्य और रोहित के बीच अच्छी दोस्ती थी। दोनों आज को हादसे से एक घंटे पहले घर से खाना खाकर निकले थे। फिलहाल यह खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिर दोनों यहां कैसे पहुंचे और ट्रेन की चपेट में कैसे आए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। जीआरपी चौकी नरवाना प्रभारी नरेश कुमार का कहना है कि हिसार रोड पुल के पास दो युवक ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनकी शिनाख्त हो गई है। परिजनों का घटना के बारे में अवगत करवा दिया गया है।