
Image Source : Social Media
गुरुग्राम, 05 फरवरी। अपराध शाखा सेक्टर-10 पुलिस टीम ने दो जमानोत्तर अपराधियों को गिरफ्तार करके दोनों को अदालत में पेश किया गया। थाना सेक्टर-29 में आरोपी मंजीत निवासी गांव डिनडोरी पर आईपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है।
थाना मेट्रो में आरोपी मोहम्मद इमरान उर्फ दगडा निवासी उर्दू बाजार दिल्ली के खिलाफ आईपीएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज है। अदालत ने दोनों आरोपियों को को जनामत पर छोड़े गए थे, अगली तारीख पर दोनों को अदालत में पेश होने के आदेश दिए गए थे, लेकिन दोनों आरोपी तय की गई तारीख पेशियों पर अदालत में पेश नहीं हुए तो आदेश की अवहेलना करने पर अदालत ने आरोपी मंजीत और मोहम्मद उर्फ दगडा को जमानोत्तर (बेल जंपर) घोषित कर दिए थे।