Bilkul Sateek News
नई दिल्ली, 27 जनवरी। दिल्ली में आज दिन भर से रूक रूक कर हो रही बारिश से एक बार फिर से ठंड बढ़ गई है। घरों में लोग रजाइयों में दुबक गए हैं और कार्यालयों में कामकाज के दौरान भी इसका असर देखा जा रहा है। बारिश कभी एकदम तेज हो जा रही है, तो कभी ओले बरस रहे हैं। बारिश की वजह से शाम छह बजे भी अंधेरे का अहसास हो रहा है और स्ट्रीट लाइट समय से पहले ही जल उठी हैं। घरों में दुबके लोगों की रसोई से पकौड़ों की खुशबू हवा में तैर रही है। वहीं, कार्यालयों में भी गरमा गरम चाय और पकौड़ों का दौर चल रहा है।



