
पिता ने कई बार मना किया था बात करने को
संभल, 4 फरवरी। बेटी को फोन पर युवक से बात करना इतना नागवार लगा कि पिता ने उसे लोहे की रॉड से पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद पिता ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। यह घटना उत्तर प्रदेश के संभल इलाके में कल घटी है। पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
जानकारी के अनुसार ऐंचोड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के असरफपुर गांव में कल दोपहर को 19 वर्षीय अंशु फोन पर किसी युवक से बात कर रही थी। इसी दौरान पिता पहुंच गया और यह देख पिता राजपाल आग बबूला हो गया। उसने बेटी सिर पर ताबड़तोड़ बार कर दिए जिससे अंशु ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार। मिथलेश की बेटी अंशु (19) गांव के ही युवक से फोन पर बात करती थी। बेटी को फोन पर बात करते देखकर कई बार समझाया भी था। वह कल की दोपहर छत पर गई थी। अंशु आंगन में चारपाई पर लेटकर फोन पर युवक से बात कर रही थी। यह देखकर उसके पति राजपाल ने गुस्से में रॉड से बेटी से सिर पर कई वार कर दिए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद राजपाल ने घर में रखे जहरीले पदार्थ का खा लिया। उन्हें मेरठ ले जाया गया। जहां आज उसने दम तोड़ दिया। एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। गांव असरफपुर के ग्रामीणों ने बताया कि राजपाल ने बेटी अंशु को काफी समझाया कि युवक से बात न करें। लेकिन वह नहीं मानी। परिजनों ने उसे कई बार पीटने के साथ ही पढ़ाई भी बंद करा दी, लेकिन अंशु ने युवक से बात करना बंद नहीं किया। मना करने के बावजूद कल दोपहर अंशु को फोन पर युवक से बात करते देखा तो पिता आपा खो बैठा और बेटी की हत्या कर दी। अंशू मोबाइल पर युवक से बात कर रही थी तो उसने अपने चेहरे को दुपट्टे से कवर कर लिया था। जिससे परिवार को यह जानकारी न हो सके कि वह मोबाइल पर बात कर रही है। इसकी भनक राजपाल को लगी तो उसने सीधे रॉड से ही हमला कर दिया। सिर पर वह लगातार वार करता रहा। जब तक वह मर नही गई।