
Image source : social media
तीन बहनों ने अपने साथ हुए घिनौना काम के बारे में महिला आरक्षी को बताया
एटा, 13 फरवरी। एटा के रिजोर थाना क्षेत्र में तीन किशोरियों की हिम्मत से भाई की करतूत का खुलासा हुआ। किशोरियों ने अपने साथ हुए गलत काम के बारे में महिला आरक्षी को बताया तो उनकी कहानी सुनकर महिला आरक्षी सुनकर सन्न रह गई। इसके बाद दूसरे भाई ने उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी ढाई को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया गया। किशोरियों का परीक्षण कराया जा रहा है, लेकिन बड़ी बहन परीक्षण कराने इंकार कर दिया।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी तीन बहनें एक स्कूल में पढ़ती हैं। यहां पिछले दिनों मिशन शक्ति के तहत शिविर लगाया गया। महिला आरक्षियों ने छात्राओं को विभिन्न जानकारियां देकर जागरूक किया। साथ ही सभी को संदेश दिया कि अपने प्रति हो रहे अपराधों पर चुप न रहें, खुलकर इसका विरोध और शिकायत करें। इससे प्रेरित होकर किशोरियों में कुछ हिम्मत आई और उन्होंने महिला आरक्षी को अपने साथ हो रही ज्यादती के बारे में बताया। किशोरियों ने बताया कि अक्सर हमारा भाई हम लोगों को अकेले कमरे में ले जाता है और अश्लील हरकतें करता है। यह सुनकर आरक्षी भी सन्न रह गई। उन्होंने अपने आला अफसरों को मामले की जानकारी दी। मामला छेड़छाड़ से भी आगे बढ़कर हो सकता है। इसकी आशंका को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने तीनों पीड़ित किशोरियों का चिकित्सकीय परीक्षण कराने की तैयारी की, लेकिन सबसे बड़ी बहन ने इसके लिए मना कर दिया। छोटी बहनों का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है।
सीओ सकीट कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद गंभीरता से जांच व कार्रवाई की गई। जिस युवक पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, उसको जेल भेज दिया गया है। चिकित्सकीय रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।