Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 नवंबर। हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित 27वीं हरियाणा राज्य खेल प्रतियोगिता 3 से 5 नवंबर तक प्रोग्रेसिव टेबल टेनिस एकेडमी सेक्टर 65 गुरुग्राम में सम्पन्न हुई।
इस प्रतियोगिता में पलवल जिला टेबल टेनिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए समूचे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिले का गौरव हासिल किया।
महिला टीम चैम्पियनशिप फाइनल में पलवल ने गुरुग्राम को 3–0 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता। विजेता टीम में मेहर गर्ग, काश्वी कालरा, संजना वर्मा, अवनि दुआ और रैका सैनी शामिल थीं।
एकल वर्ग (Singles) में काश्वी कालरा ने शानदार खेल दिखाते हुए 4–2 के स्कोर से स्वर्ण पदक जीता, जबकि मेहर गर्ग ने उम्दा प्रदर्शन कर रजत पदक अपने नाम किया।
युगल वर्ग (Doubles) में काश्वी कालरा और मेहर गर्ग की जोड़ी ने एक और स्वर्ण पदक जीता, जहाँ उन्होंने फाइनल में गुरुग्राम को 3–1 से हराया।
इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से पलवल जिले ने टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा। यह सफलता खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और टीम भावना का परिणाम है।
खिलाड़ियों की इस उपलब्धि में उनके कोच कुनाल कुमार का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने निरंतर मेहनत और मार्गदर्शन से टीम को इस ऊँचाई तक पहुँचाया। कुमार भारतीय राष्ट्रीय टीम के कोचिंग स्टाफ के सदस्य भी हैं और उनकी मेहनत ने पी.टी.टी.ए. (Progressive Table Tennis Academy) और पूरे पलवल जिले का गौरव बढ़ाया है।
यह सफलता एक बार फिर साबित करती है कि “मेहनत का फल अवश्य मिलता है।”



