Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 दिसंबर। गुरुग्राम में एक निजी बस ने पेट्रोल पंप पर खड़े मैनेजर को कुचल दिया। जिसमें बुरी तरह से घायल पेट्रोल पंप मैनेजर की मौत हो गई। हादसा वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बस को जब्त कर लिया है। बिलासपुर थाना पुलिस फरार बस ड्राइवर की तलाश कर रही है।
हादसा कल देररात 11 बजे के करीब सिधरावली स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर हुआ। पेट्रोल पंप मैनेजर विनेश पंप पर खड़े होकर ठंड से बचने के लिए चादर ओढ़ रहा था। तभी ड्राइवर ने बस को मोड़ते हुए उस पर चढ़ा दी, जिससे दोनों टायर मैनेजर के ऊपर से गुजर गए।
इसके बाद ड्राइवर बस लेकर फरार हो गया। पंप पर मौजूद अन्य कर्मचारी मैनेजर को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान रेवाड़ी के काठुवास गांव निवासी विनेश (47) के रूप में हुई है। घर में पत्नी और 2 बच्चे हैं। वह करीब 4-5 साल से सिधरावली स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर मैनेजर था।
CCTV में दिख रहा है कि ड्राइवर मैनेजर विनेश को कुचलने के बाद रुका नहीं और वह सीधा निकल गया। बस सिर्फ मुड़ने के लिए पंप पर आई थी, उसे डीजल नहीं डलवाया। जैसे ही पंप पर मौजूद दूसरे कर्मचारियों ने विनेश को पड़ा देखा तो वे तुरंत उसके पास पहुंचे। तब तक विनेश बेहोश हो चुके थे।
साथी कर्मचारी अस्पताल ले गए साथी कर्मचारी खून से लथपथ विनेश को तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। जांच में सामने आया कि विनेश का पेट बुरी तरह कुचला हुआ था। बाकी हिस्सों पर भी गहरी चोट मिली। सूचना मिलने पर बिलासपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव काे पोस्टमॉर्टम हाउस भिजवाया।
बिलासपुर थाना के जांच अधिकारी रमेश पूनिया ने बताया कि आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। बस को जब्त कर लिया गया है, जबकि ड्राइवर मौके से फरार है। ड्राइवर को गिरफ्तार करने और पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि पंप मैनेजर पर बस चढ़ाने की क्या वजह रही।



