Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 दिसंबर। जिला नूंह में अंकित हत्याकांड में 1 साल से फरार आरोपी को गुरुग्राम पुलिस की एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खेत में काम कर रही महिलाओं के साथ बदतमीजी करने और वीडियो न बनाने को कहने पर 40 वर्षीय व्यक्ति की लाठी डंडों से मारपीट करके हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार गुरुग्राम पुलिस को अभियोग का अनुसंधान सौंपा गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8.10.2024 को पुलिस थाना सदर तावडू नूंह की पुलिस टीम को एक सूचना गांव नाहरपुर में लड़ाई-झगड़ा होने के संबंध में प्राप्त हुई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौका घटनास्थल गांव नाहरपुर पहुंची। जहां पुलिस को उपरोक्त पीड़ित सीएचसी तावडू में भर्ती किए जाना ज्ञात हुआ। पुलिस टीम कार्यवाही के लिए सीएचसी तावडू पहुंची। जहां पर पीड़ित की एमएलआर प्राप्त की। पीड़ित के ब्यान लेने के लिए डॉक्टर से राय ली तो डॉक्टर ने पीड़ित को रेफर टू हायर सेंटर लिखा व पीड़ित से संपर्क करने पर पीड़ित ने थाने में आकर शिकायत देने के लिए कहा। 10.10.2024 को पीड़ित ने पुलिस थाना सदर तावडू नूंह की पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि वह ’मलकीत सिंह निवासी गांव नाहरपुर जिला नूंह (हरियाणा)’ 08.10.2024 को गांव नाहरपुर में स्थित उसके खेतों में काम करने के लिए दूसरे गांवों से मजदूरी पर आई महिलाएं काम कर रही थी। तभी शबीर व नाजिम आए व काम कर रही महिलाओं के साथ बतमीजी करने लगे व उनकी वीडियो बनाने लगे। उनके एतराज करने पर शबीर व नाजिम इनके साथ गाली-गलौज करने लगे और बोले तुम्हें अभी बताते है, फिर इन्होंने सज्जो, भूरू, तैयब व अन्य 20-22 लोगों को बुला लिया और उनके साथ लाठी डंडों से मारपीट की तथा इसके भाई कुलदीप के साथ भी मारपीट की और शबीर ने भूरू से हथियार लेकर गोली चलाई और कहा कि पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देंगे। प्राप्त शिकायत पुलिस थाना सदर तावडू में 12.10.2025 को संबंधित अभियोग अंकित किया गया। 24.10.2024 को पीड़ित मलकीत की ईलाज के दौरान मौत हो जाने पर अभियोग में हत्या से संबंधित धाराएं ईजाद (जोड़ी) की गई।
पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश अनुसार इस मामले में 21.08.2025 को स्पेशल टीम गठित की गई, जिसमें निरीक्षक अजय कुमार इंचार्ज अपराध शाखा सेक्टर-10, सहायक उप-निरीक्षक बिजेंद्र व अन्य सदस्य नियुक्त किए गए।
सहायक पुलिस आयुक्त क्राइम-दो ललित कुमार के सुपरविजन में कार्य करते हुए निरीक्षक अजय कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा सेक्टर-10 की टीम द्वारा इस मामले में संलिप्त 1 आरोपी को 20.12.2025 को सेक्टर-10 से काबू किया गया। जिसकी पहचान ’नाजिम (उम्र-37 वर्ष) निवासी कंगारिका जिला नूंह (हरियाणा) के रूप में हुई।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी शबीर व नाजिम की मलकीत की 08.10.2024 को आपस में कहासुनी हो गई। जिसके चलते आरोपी ने घर से अपने अन्य साथियों को बुलाकर लाठी डंडों से मारपीट की, जिससे लगी चोटों के कारण मलकीत की ईलाज के दौरान मौत हो गई।
इस मामले में अब तक शबीर, आलम, आमिर व नाजिम समेत कुल 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।



